अभिभावक व विद्यार्थी आज प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में अवश्य भाग ले – राठी

केकड़ी 31 मार्च(पवन राठी)भाजपा केकडी शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों से आग्रह किया है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए तनाव मुक्त बनाने एवं प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और आमजन से अपील की है कि प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित किए जा रहे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अवश्य भाग ले। उन्होंने कहा कि महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीसीसी के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का दूरदर्शन सहित अनेकों न्यूज़ चैनल रेडियो पर इसका प्रोग्राम प्रसारित किया जाएगा। इस संदर्भ में भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा के पांचवें संस्करण में दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देंगे।

error: Content is protected !!