सिन्धी एकांकी उमरमारूई नाटक का मंचन 8 अप्रेल को जवाहर रंगमंच पर

अजमेर 31 मार्च, 22। झूलेलाल जयन्ती चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा 2022 के अन्तर्गत सिन्धी लेडीज़ क्लब, अजमेर शुक्रवार 8 अप्रैल 2022 को सायं 6 बजे से जवाहर रंगमंच पर सिन्ध की एक लोककथा ‘उमरमारूई’ पर दिशा प्रकाश किशनानी के मार्ग दर्शन में ंसिन्धी एकांकी नाटक का मंचन किया जा रहा है।
कुसुम आर्य ने बताया कि इस सिन्धी नाटक में सिंध, पाकिस्तान की एक गांव की लड़की मारूई (मारवी) के बारे में है, जो उमरकोट के एक शक्ति शाली राजा उमर के प्रस्ताव और रानी के रूप में महल में रहने के प्रलोभन का विरोध करती है। अपने गाँव के लोगों के साथ साधारण ग्रामीण वातावरण में रहना पसंद करती हैं।
दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि यह सिन्धी नाटक प्रस्तुत करने का मुख्य उद्धेश्य समाज की नई युवा पीढ़ी व समाज बन्धुओं को सिन्धी समाज की प्रचलित कथाओं से अवगत कराना व समाज के प्रति जागरूक करना है। इस नाटक में कुल 20 किरदार है, जो कि क्लब की सदस्य ही किरदार का रोल निभा रही हैं।

दिशा प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!