139 कार्यो के विरूद्ध 2 करोड 92 लाख के कार्यो की स्वीकृति की गई जारी

श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा 139 कार्यो के विरूद्ध 2 करोड 92 लाख के कार्यो की स्वीकृति की गई जारी।
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला परिषद सदस्यों, जिले के जनप्रतिनिधिगणों एवं जिले के ग्रामीणजनों के द्वारा प्राप्त आवश्यक पेयजल, स्वच्छता व सार्वजनिक पुस्तकालय भवन एवं श्मशान विकास के जनकल्याणकारी कार्यो की स्वीकृतियां जारी करने का अनुमोदन किया गया है। जिला प्रमुख अजमेर द्वारा 139 कार्यो के विरूद्ध 2 करोड 92 लाख 5 हजार के कार्यो की स्वीकृति जारी करने के निर्देश श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये गये है। जिला प्रमुख द्वारा कार्यो का अनुमोदन ग्रामीण स्तर की आवश्यकता अनुसार किया गया है। जिनमें विशेषकर उन स्थानों का ध्यान रख किया गया है, जहां ग्रामीणजनों की नित्य उपयोगी आवश्यक साधनों की कमी है। इस हेतु विद्यालयों, मौहल्लों, ढाणीयों, सार्वजनिक स्थानांे में आवश्यकतानुसार हैण्डपम्प, टयूबवैल, जीएलआर टंकी, पाईप लाईन, सीसी रोड मय नाली, श्मशान विकास, कक्षा कक्ष निर्माण एवं सार्वजनिक पुस्तकालय भवनों की स्वीकृतियां जारी की गई। जिला प्रमुख अजमेर ने कहां की इन कार्यों की स्थापना उपरान्त मुझे आशा नहंी पूर्ण विश्वास है कि ग्रामीणजनों की काफी समस्या का समाधान हो सकेगा, साथ ही अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अनुमोदित कार्यो से लाभ पहुचेगा। ।

error: Content is protected !!