घर घर मंगलाचार बड़े उल्लास के साथ मनाया

महिला महासमिति एवं युवा सभा की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा मधु जैन के निर्देशन में शांतिनाथ जिनालय सर्वोदय कॉलोनी में घर घर मंगलाचार बड़े उत्साह के साथ मनाया |मंत्री रेनू पाटनी ने बताया की मंगलाचरण श्रीमती रेखा बाकलीवाल, डिंपी बड़जात्या, सुश्री आर्ची जैन ,निराली गदिया द्वारा किया गया |राजा सिद्धार्थ प्रिया पाटनी, माता त्रिशला की भूमिका अंतिमा गदिया ने निभाई| 16 सपने दिखाए गए उसमें सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और बाद में सुभाष जी पाटनी और मधु जैन आदि सभी ने बधाई गाई और सभी ने भक्ति नृत्य किया बाद में राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष मधु पाटनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मधु पाटनी की ओर से बच्चों को पुरस्कृत किया गया| अध्यक्ष इंदिरा कासलीवाल ने बताया कि सभी को प्रभावना दी गई और सभी का आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!