केकड़ी 1 अप्रैल(पवन राठी)
कौंन कहता है कि अब ईमानदारी का जमाना नही रहा -इसे आज केकड़ी न्यायालय के एडवोकेट अशोक पालीवाल ने झूठा साबित कर एक मिशाल कायम की है।
कोर्ट परिसर में शुक्रवार को 40 हजार का कीमती मोबाइल गायब हो गया पीड़ित द्वारा उसकी खोजबीन प्रारम्भ की गई तब पीड़ित द्वारा अपने ही मोबाइल पर एक दूसरे मोबाइल द्वारा घंटी की गई तो कॉल को एडवोकेट अशोक पालीवाल द्वारा रिसीव किया गया और बात की गई जानकारी ली गई और पालीवाल ने संतुष्ट होकर पीड़ित को अपने चैम्बर में बुलाकर पीड़ित को उसका कीमती मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिशाल कायम की गई।पीड़ित द्वारा जब एडवोकेट पालीवाल को इनाम देने की कोशिश की गई तो पालीवाल ने मना करते हुए कहा कि प्रेम से मिठाई खिला दो वही मेरा सबसे बड़ा इनाम होगा।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि ईमानदारी आज भी जिंदा है।