ठेकेदार के समर्थन में धरना 5 वे दिन भी जारी रहा

केकड़ी 1 अप्रैल(पवन राठी) कोर्ट परिसर केकडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष एवं सहवरण पार्षद किशनगोपाल परैवा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर धक्का मुक्की कर पालिका से बाहर निकालने के मामले में दोषी पालिकाकर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच, शब्बीर अहमद को गिरफ्तार व सस्पेण्ड नहीं करने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा जिसमें पार्षद आशीफ हुसैन, पार्षद जितेन्द्र बोयत, पार्षद नरेन्द्र परेवा, पार्षद इन्दू कंवर राणावत, पूर्व सहवरण पार्षद मोड सिंह राणावत, भीम सेना जिलाध्यक्ष रोडूमल सोलंकी, राहुल बोयत, नोरतमल रेगर, जोधाराम जाट, राजेश मेघवंशी, सुरेश चौधरी, भैरूलाल, संदीप कांसोटिया, दुर्गालाल, जयकुमार परेवा, किशन जगरवाल, मोतीलाल बागडी, रमेश साहू सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

राजस्थान हाई कोर्ट ने दी किशनगोपाल परेवा को राहत-
वही किशनगोपाल परेवा के खिलाफ राजकार्य बाधा के मुकदमें में आज माननीय राजस्थान हाई कोर्ट ने याचिका कर्ता किशनगोपाल परेवा को राहत देते हुए जांच में शामिल होने के निर्देश दिये तथा इस बीच उनके खिलाफ कोई दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की जाने के आदेश प्रदान किये।
पालिका कर्मियों द्वारा आज से शुरू की जाने वाली हड़ताल को 7 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है ।ऐसा प्रशासन द्वारा कार्यवाही हेतु समय मांगे जाने के बाद किया गया है।

error: Content is protected !!