दिव्यांगजनों की सेवा मे संस्थायें आगे आये

दिनांक 01 अप्रेल 2022, अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर के तत्वाधान मे अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका षुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. समित षर्मा (प्रमुख षासन सचिव) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (राजस्थान सरकार) जयपुर श्री प्रफुल्ल चोबिसा (उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर श्री रजत गुप्ता जिला परिवीक्षा अधिकारी, श्री राकेष कुमार कौषिक निदेषक आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया ।
दिव्यांग बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।श्री कौषिक ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्याें की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । विषेष रूप से संस्था द्वारा किये जा रहे नवाचार षीघ्र हस्तक्षपेण कार्यक्रम, समावेषी षिक्षा एवं व्यावसायिक प्रषिक्षण के माध्यम से दिव्यांग एंव उनके परिवारों को हुये लाभ के बारे में बताया ।

विधिक संरक्षकता में अजमेर जिला अव्वल
श्री चौबीसा ने बताया अजमेर जिला विधिक संरक्षकता प्रदान करने में पूरे राजस्थान में अव्वल रहा है सन्2000 से लोकन लेवल कमेटी, अजमेर राश्ट्रीय न्यास भारत सरकार के दिषा-निर्देष से अजमेर जिले ं सक्रिय कार्य रहा है डॉ. समित षर्मा ने विधिक संरक्षकता के प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
उपनिदेशक श्री चौबीसा द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर द्वारा विगत समय में किये गये कार्यों से विषेश योग्यजन को हुये लाभ के बारे में बताया । उन्होने विषेश रूप से विषेश योग्यजनों को उपलब्ध करवाये गये उपकरण एवं केलीपर्स के विशय में जानकारी देते कहा गत वर्श में सर्वाधिक दिव्यांगों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया । साथ ही उन्होने विषेश योग्यजनों के यूआईडी योजना पर भी प्रकाष डाला ।
मुख्य अतिथि डॉ. समित षर्मा ने उद्बोद्धन में कहा कि संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिये किये जा रहे कार्य उल्लेखनीय है उन्हंे यहां आकर बहुत अच्छा लगा उन्होने राजस्थान सरकार द्वारा विषेश योग्यजन के हितार्थ किये जाने वाले भावी कार्यक्रमों के बार मे ंजानकारी दी।
स्वयं सेवी संस्थाआंे द्वारा किया जा रहा है सराहनीय अजमेर जिले में विषेश योग्यजन के निर्धारित लक्ष्यों के स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से प्राप्त किया गया है डॉ. षर्मा ने स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किये गये कार्यों की प्रंषसा की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. षर्मा द्वारा विषेश योग्यजन को 5 व्हील चेयर, 5 हियरिंग ऐड, 5 षिक्षण अधिगम सामग्री किट वितरित किये ।
कार्यक्रम के अन्त मे संस्था सचिव क्षमा आर. कौषिक, अपना घर के भगवान षर्मा, बधिर विद्यालय के संत कुमार को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे संतोश प्रजापति सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, अजमेर अनुराग सक्सेना,तरूण षर्मा, भगवान सहाय षर्मा, ईष्वर षर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, ष्याम प्रजापति पुखराज माली, कृश्ण कुमार,राजकुमार सुनारीवाल एवं दिव्यांग बच्चों सहित उनके अभिभावकोें ने भी भाग लिया । कार्यक्रम संचालन ईष्वर षर्मा ने किया।

error: Content is protected !!