सिंधी समाज ने निकाली वाहन रैली

केकड़ी 2 अप्रैल(पवन राठी)चेटी चंद के पावन पर्व पर सिंधी समाज द्वारा वाहन रैली निकाली गई।यह रैली बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से प्रारंभ हुई।रैली को सिंधी भ्रातरी मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सबसे आगे झूलेलाल की तस्वीर वाहन में लगी हुई थी।
समाज के युवाओं ने लाल भगवा टोपी और गले मे झूलेलाल लिखा दुपट्टा धारण कर रखा था। रैली के दौरान वातावरण आयोलाल झूलेलाल के नारों से गूंज उठा।अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये गए थे। कस्बेवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।रैली कस्बे के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस सिंधी मंदिर पंहुच सम्पन्न हुई। मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ एवम सत्संग का आयोजन हुवा।

error: Content is protected !!