लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई के सहयोग से देवनगर रोड पुष्कर निवासी विकलांग एवम विधवा महिला जिसकी बालिका का विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है परिवार की स्थिति कमजोर होने के कारण लायंस क्लब अजमेर आस्था के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी से सहयोग की अपील की जिसे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लाडिया साहेब प्रांतपाल लायन संजय जी भंडारी के करकमलों द्वारा विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य मे आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया ।
क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के संयोजन में समिति की सरावगी मोहल्ला इकाई की सदस्याओं के साथ,युवा प्रकोष्ठ मंत्री रिंकु कासलीवाल, श्रीमती सुशीला ओमप्रकाश शर्मा,श्रीमती अनिता अजित बडजात्या, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन सहित अन्य भामाशाहो के सहयोग से बालिका को बेस,बरी का बेस,इक्कीस साड़ियां,चांदी के आइटम,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,बेडशीट,परिवारजन के कपड़े,रसोई के कार्य मे आने वाले सभी प्रकार के स्टील के बर्तन,
सेलो के पचास तरह के आइटम, ओवन,कुकर,गेस चूल्हा,मिक्सी, पंखा,चौकी सहित अनेक प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया । साथ ही बालिका को स्वरोजगार हेतु श्री ओमप्रकाश शर्मा के सहयोग से सिलाई मशीन भी भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के निदेशक उदयपुर निवासी लायन विनोद कुमार लाडिया ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए दी गई सहायता प्रभु के चरणों तक पहुचती हैं
इस अवसर पर लायंस क्लब्स के अंतराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लाडिया, प्रांतपाल लायन संजय भंडारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट,क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक,क्लब के संस्थापक सदस्य मधु अतुल पाटनी,समिति की श्रीमती डिम्पी बड़जात्या,वर्षा बड़जात्या एवं समिति की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी आदि मौजूद रही
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव