अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सितंबर माह से राजसी ठाठ बाट से पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी!
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील को पुनः चलाने के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के बीच आपसी सहमति से सहमति हो गयी है एक बार फिर से सितंबर माह से देसी विदेशी पर्यटकों को लेकर पैलेस ऑन व्हील चलेगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1000 करोड़ का पर्यटन विकास कोष बनाया है जिसकी प्रथम किस्त 200 करोड़ रुपए राजस्थान पर्यटन विकास निगम को मिल गई है। बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने एवं राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने पर यह राशि खर्च की जाएगी !
उन्होंने बताया कि राजस्थान में हर जिले में नए पर्यटन स्थल विकसित करने एवं योजनाबद्ध विकास करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जनप्रतिनिधियों श्रवण समाजसेवियों सुझाव आमंत्रित किए गए है।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम की माली हालत को सुधारने पर्यटकों को गुणवत्ता युक्त सेवाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर बिजली के बिल में औद्योगिक दर लागू कर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया है। इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थानी फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणा की है इन फिल्मों में राजस्थान की कला एवं संस्कृति ऐतिहासिक एवं पुरातत्व विभाग की इमारतों एवं को फिल्माया जाएगा एवं देश विदेश में दिखाकर राजस्थान की संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राजस्थान सरकार के बेहतर तालमेल से देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
