झूलेलाल छठ महोत्सव पर मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन

अजमेर 07 अप्रेल- पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड पखवाड़े के 15वें दिन श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर की ओर से आज झूलेलाल जी के छठी उत्सव पर बहिराणा साहिब व महाआरती का आयोजन रखा गया। महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के साथ बहिराणा साहिब की पंच महाजोत मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, महासचिव ईश्वरदास जेसवाणी ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम संयोजक खुशीराम ईसरानी ने बताया कि मशहूर कलाकार चंद्र रुपाणी ने ‘‘ही मेलो श्री झूलेलाल जो मेलो’’,, ‘‘अज त मुहिंजों लाल आहियो’’ भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खूब झूमाया। उसके बाद महाआरती जयप्रकाश मंघाणी, रमेश रायसिंघाणी, गोविंदराम कोडवाणी, शंकर टिलवाणी, नेवंदराम बसरमलाणी, वासुदेव गिदवाणी, नारायण झामनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, भेरूमल शिवनाणी द्वारा की गई । समारोह मे हरिराम कोडवाणी, रमेश टिलवाणी, हरि चंदनाणी, ओम प्रकाश हीरानंदाणी, दयाल प्रियानी सहित सेवादार उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात आम भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया।

दूसरे कार्यक्रम में ईष्टदेव झूलेलाल के भजनो के साथ छठी उत्सव मनाया।
इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर चांद बावड़ी अजमेर में छठी उत्सव समारोह में पंच महाजोत का प्रज्वलन व पूजन झूलेलाल मंदिर सेवादार बाबो गागुमल, गोविंद पारवानी, बाली फेरवानी, ईश्वर दास, घनश्यामदास, किशनचंद केसवानी, राजेश लालवानी, घनश्याम भगत ने किया।
कार्यक्रम संयोजक राम बलवाणी ने बताया कि बाबो गागुमल व घनश्यामदास ने मिलकर भजन ‘‘अज त मुहींजो लाल आयो’’ सिंधियुन जा मेला यारों लगन्दा ही रहंदा’’, ‘‘झूलन त पीरन जो पीर आ’’ आदि भजन गाकर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया । सामूहिक डांडिया व महाआरती का आयोजन किया गया ।

कल शुक्रवार 8 अप्रेल के कार्यक्रम –
शाम 6 बजे से सिंधी लेडीज़ क्लब, अजमेर की ओर से सालाना जलसा, व सिंधी एकांकी नाटक उमर मारूई जवाहर रंगमंच , अजमेर पर आयोजन किया गया है जिसमें कार्यक्रम संयोजक दिशा किशनाणी रहेंगी।
प्रकाश जेठरा
9414279062

error: Content is protected !!