जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए – राठौड़

अजमेर! राजस्थान पर्यटन निगम विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए! पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ आज जयपुर रोड पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों के बाद अल्प आय वर्ग के माली हालात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “कोई भूखा ना सोए” संकल्प के तहत राजस्थान में इंदिरा रसोई प्रारंभ की हैं राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान बजट में इंदिरा रसोई में निशुल्क अथवा रियायती दरों पर को भोजन उपलब्ध कराने वाले भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सरकार द्वारा निशुल्क भवन पानी एवं बिजली की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं एवं एनजीओ के लिए राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र बोर्ड की शुरुआत की गई है जिसमें अधिस्वीकरण के बाद स्वयंसेवी संस्थाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किए गए कार्यों की देश एवं विदेश में सर्वत्र सराहना की जा रही है एवं राजस्थान मॉडल निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य, जांच एवं दवाई वितरण योजना को को अन्य राज्य अपना रहे है।
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर डॉ संजय पुरोहित संजय अग्रवाल महेश चौहान विजय नागोरा मनोज अग्रवाल पार्षद द्रोपदी कोली बनवारी लाल शर्मा नरेंद्र तुनवाल नितिन जैन हेमंत जोधा तुषार सिंह यादव नरवीर सिंह यादव भवजीत सैनी सुशीला गहलोत हरिप्रसाद जाटव पियुष सुराणा पवन मीणा पूरण मीणा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!