मेहन्दीपुर बालाजी कोटडा धाम में – हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

दिनांक 15 व 16 अप्रैल, 2022 तक मेहन्दीपुर बालाजी कोटड़ा धाम में हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 15 अप्रेल को सायं 4.00 बजे श्री राम महायज्ञ प्रारम्भ होगा। दिनांक 16 अप्रेल, 2022 को मध्याह्न 12.00 बजे श्री राम महायज्ञ पूर्णाहूति होगी। मध्याह्न 12.30 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव आरती एवं सायं 6.30 बजे श्री हनुमान जन्मोत्सव महाआरती तथा सायं 7.00 बजे प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी जानकारी महन्त विष्णुदासजी ने देते हुए सभी भक्तजनों को प्रभु दर्शन एवं आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।

error: Content is protected !!