मातारानी की नव दिन संध्याकालीन श्रंगार दर्शन और आरती

आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 – नवरात्री पर्व पर स्टेशन रोड स्थित चककेशवर महादेव मंदिर पर मातारानी की नव दिन संध्याकालीन श्रंगार दर्शन और आरती की गयी जिसमे अजमेर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
जिसमे वासुदेव देवनानी (विधायक)अजमेर उत्तर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा अजमेर की अध्यक्ष श्रीमती भारती श्रीवास्तव, पूर्व सभापति नगर निगम, अजमेर के हमारे हर दिल अजीज श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत (लाला बन्ना) , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चो के (अध्यक्ष)
राहुल जयसवाल,महामंत्री दिनेश खड्डेलवाल, कमलेश शर्मा, सर्वैश बजाज , प्रथवीराज मंडल भाजपा (अध्यक्ष) प्रकाश बंसल , हेमलता बंसल, अशोक मुद्गल, नितीन जैन (पार्षद ) अजमेर शहर व्यापार महासंघ के श्री किशनलाल गुप्ता (अध्यक्ष ) कमल गंगवाल (प्रवक्ता),दिलीप टोपीवाला, सुरेश तंबोली, नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रदेश के महासचिव राजीव जैन निराला , ऐकसलैसं क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक कमल पूट्टी, प्रदीप मल्होत्रा (प्रशिक्षक), फुटबॉल के नेशनल खिलाडी और प्रशिक्षक शिवदत्त पाराशर, क्रिकेट कमेंटेटर दीपेन्द्र गौड(लोगी), सूर्य कान्त पान्डे, भगवान जी चौधरी और अजमेर स्टेशन रोड व्यापारिक संघ और चककेशवर महादेव मंदिर समिती के (अध्यक्ष) बालेश गोहिल, विनय चैनानी (सचिव), कारू भाई घोडी वाला , कमल अभिचन्दानी (संरक्षक ) मुकेश गोहिल, संदीप गुप्ता,तेजुमल आसनानी, समाज सेवी हरीश पैनवाला, तथा अन्य जन उपस्थित रहे।
इन नव दिन श्रंगार आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया और अष्टमी तिथी पर कन्या पूजन किया और प्रसाद वितरित किया साथ ही राम नवमी पर श्री राम भगवान के दरबार की आरती करके श्री राम जन्मोत्सव भी मनाया गया। तथा पुजारी मनोज शास्त्री ने सभी को आशीर्वाद दिया।
Balesh Gohil
Mob: 9001975141

error: Content is protected !!