श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एंव युवा महिला संभाग अजमेर की आनंद नगर ईकाई की विशिष्ठ सदस्य श्रीमती कला जैन बज के संयोजन में महावीर जन्मोत्सव मनाया गया समिति संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या श्रीमती सूर्यकांता जैन ने बताया कि श्रीमती कला बज परिवार द्वारा वर्ष 2006 से लगातार जैन आर्यिका पूर्णमति माताजी के आशीर्वाद से अजमेर मे शुरू किया गया जिसमें प्रतिवर्ष बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर के भजन व भक्तिनृत्य किया जाता है राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि राजा सिद्धार्थ की भूमिका तृप्ति जैन व माता त्रिशला की भूमिका पूजा सेठी ने निभाई इस अवसर पर माता त्रिशला के सोलह श्रृंगार को भक्तिनृत्य करते हुए दर्शाया गया साथ ही डिम्पल जैन,रेखा बज व चंदा दोषी ने लागी लागी रे लगन महावीर थारे नाम की भजन पर भक्तिनृत्य किया,
रुपल गोधा व अन्य ने भजनो की प्रस्तुति दी
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती लता जैन श्रीमती सुमन जैन, श्रीमती हंता जैन ने नियम का फल नामक नाटिका का मंचन किया
इस अवसर पर बज परिवार द्वारा विधायिका श्रीमती अनिता भदेल , महापौर प्रियशील हाडा,उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद रुबी जैन, महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पाटनी व समिति पदाधिकारीयो का सम्मान किया गया
महावीर के जन्मकल्याणक होते ही बाजे कुंडलपुर बधाई कि नगरी मे वीर जन्मे भजन पर विधायिका अनिता भदेल व समिति की सभी सदस्यों ने जमकर भक्ति की कार्यक्रम मे सौ से अधिक महिलाएं व समिति सदस्याएं उपस्थित रही
अंत मे कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने बज परिवार व सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया सभी ने वात्सल्य भोज का लुत्फ उठाया
मधु पाटनी
अध्यक्ष
