आज दिनांक 12 अपै्रल 2022 – भारतीय राष्ट्रीय संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान के नेत्त्व में माननीय कुलपति महोदय मदस विष्वविद्यालय को परिक्षा के पाठ्यक्रम को 50 प्रतिषत करने, परिक्षा का समय तीन घंटे से घटाकर डेढ घंटे करने हेतु व परीक्षा तिथि 14 अपै्रल से आगे बढ़ाने बाबत् ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान ने बताया कि सत्र 2021-2022 में कोरोना के चलते कक्षाऐं काफी रूप से प्रभावित रही है जिससे नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं किया गया व कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की कमी के कारण भी अध्ययन पूर्ण रूप से नहीं हो पाया जिससे छात्र-छात्राऐं अपने सत्र का पाठ्यक्रम भी पूरा पढ़ नहीं पाये तथा महाविद्यालय व विष्वविद्यालय भी पाठ्यक्रम को पूर्ण करने में बाधित रहे। पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं होने से व परीक्षा नजदीक आने से छात्र-छात्राओं को मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। इसी हेतु कुलपति महोदय से पाठ्यक्रम को 50 प्रतिषत करने व परिक्षा का समय तीन घंटे से घटाकर डेढ घंटे करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
अब्दुल फरहान ने बताया कि छात्र हितो की जायज मांग को कुलपति महोदय ने तुरन्त प्रभाव से एकेडमिक काउसील की मिटिंग में उक्त प्रस्ताव को रखा तथा इस मांग छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए सहमति प्रदान की।
इस दौरान अंकित घारू, राजेन्द्र भडाणा, मंथन यादव, सयैद वली, आसिफ खान, नरेन्द्र खंगारोत, सौरभ गुर्जर, सिद्वु गोडवाल, पवन मोहनपुरिया, संजय बसीटा, प्रकाष अहसान सहित काफी संख्या में एन.एस.यू.आई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अब्दुल फरहान खान)
एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष
मो. न. 7737820025