जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन कर आवष्यक निर्देष दिये गये

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के निर्देषन में जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन कर आवष्यक निर्देष दिये गये

दिनांक 12.04.2022। जिला परिषद में दिनांक 12.04.2022 को स्थाई समितियों की बैठको का आयोजन किया गया। स्थाई समिति की बैठको में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम श्रीमती सुमन कंवर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में षिक्षा स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें षिक्षा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर षिक्षा के संबंध में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया। षिक्षा स्थायी समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती इंदिरा देवी, श्रीमती पॉची देवी एवं संबंधित अधिकारी श्रीमती अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा उपस्थित रहे।
तत्पष्चात् श्री श्रीलाल तवंर, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री तवंर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय व्यय का ब्यौरा एवं निजी आय से किये गये व्यय का विवरण लिया गया एवं इस संबंध में चर्चा की गई। चर्चा में जिला परिषद सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत थल व राजगढ में केन्द व राज्य सरकार की विभिन्न योजना की जारी राषि ग्राम पंचायत खातो में पडी है ग्राम पंचायतों द्वारा उक्त राषि को आमजन की सुविधा हेतु खर्च न कर विकास को अवरूद्ध किया जा रहा है जिससे केन्द व राज्य सरकार की विकास की गति अवरूद्ध हो रही है और विकास की परिभाषा पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। प्रकरण पर श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला अजमेर ने तत्काल संज्ञान लेते हुऐ प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया। वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती गीता देवी एवं संबंधित अधिकारी श्री धारूसिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा बैठक में लिये गये विभिन्न निर्णय

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में जिला प्रमुख महोदया ने जिला परिषद एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली राषि को तत्काल संबंधित ग्राम पंचायत में स्थानान्तरित किये जाने एवं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही किये जाने, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त राषि के बराबर ही वित्तीय स्वीकृति जारी किये जाने एवं भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नही करने, पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के लेखो की जॉच करने ताकि कोई अनियमितता की संभावना नही हो, जिले की ग्राम पंचायतो के वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आक्षेपों का नियमित रूप से निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देषित किया। जिला प्रमुख महोदया ने जिले में कितने षिक्षको को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है तथा किनके आदेषो से लगाया गया है सूची प्रस्तुत करने हेतु षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया एवं भविष्य में किसी को भी कार्यव्यवस्थार्थ/प्रतिनियुक्ति के आदेष जारी नही करने, जिले में आरटीई की भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्षी बनाये जाने तथा इसके अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओ का समय समय पर भौतिक सत्यापन कराये जाने, समय-समय पर विद्यालयो का निरीक्षण करने, विद्यालयो में गिरते हुये षिक्षा के स्तर को बढ़ाये जाने के लिये षिक्षको को प्रेरित करने, विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओ के लिए अलग-अलग शौचालयो की व्यवस्था सुनिष्चत किये जाने एवं विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की सुनिष्चिता किये जाने हेतु निर्देषित किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।
1. बडली सरपंच महेन्द्र ने अवगत कराया कि बडली के पूर्व सरपंच द्वारा प्रार्थी के खिलाफ झूठी षिकायत दर्ज कराई गई है एवं जॉच करने हेतु पंचायत समिति भिनाय के सहायक विकास अधिकारी फिरोज खान पठान को लगाया गया है जिन्होने टेण्डर प्रक्रिया पुरी होते हुये भी राजनीतिवष गलत तरीके से जॉच की। प्रार्थी ने सहायक विकास अधिकारी फिरोज खान पर अनियमितता के आरोप लगाकर जॉच अधिकारी बदलने हेतु निवेदन किया है।
2. श्री देवनारायण गौषाला एवं गौरक्षा सेवा संस्थान नारेली के अध्यक्ष जगदीष गुर्जर ने अवगत कराया कि वर्तमान में गौषाला व गौरक्षा सेवा संस्थान को किसी प्रकार की राजकीय सहायता नही मिलने के कारण संचालन समिति को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने अनुदान प्रक्रिया के लिए संबंधित विभाग, तहसीलदार, पटवारी, पशुपालन विभाग के ग्राम पशु चिकित्सक एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को भूमि संबंधित कार्य निस्पादन हेतु आदेष देने हेतु निवेदन किया।
3. ग्राम बोया का बाडिया के निवासीगण ने अवगत कराया कि गावं में होलिका दहन हेतु जो स्थान है उस पर गांव के ही निवासी प्रभु पुत्र श्री रतना द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिस संबंध में पूर्व में भी कई बार षिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही की गई हैं। ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
4. गुढाखुर्द की सरपंच ऊगमी ने अवगत कराया कि आज दिनांक तक ना तो आबादी विस्तार हुआ और ना ही आम रास्ता रिकॉर्ड में चढ़ा। सरपंच ने आबादी विस्तार करवाने एवं आम रास्ता रिकॉर्ड में चढ़वाने हेतु निवेदन किया।
5. ग्राम हाथीखेडा निवासी सोरती ने अवगत कराया कि हाथीखेड़ा में प्रार्थीया के ससुर का 50 साल पुराना कब्जा आबादी में है परन्तु सरपंच लालसिंह द्वारा जबरन कब्जेषुदा जमीन को हथियाने की कोषिष की जा रही है। सरपंच व अन्य व्यक्तियो द्वारा जमीन पर बने कमरे एवं व पानी का टैंक भी तोड़ दिया गया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थीया ने संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया।
6. रामपुरा की ढाणी तहसील सरगांव के निवासी श्योपाल ने अवगत कराया कि प्रार्थी की कृषि भूमि है जिस पर पी.डब्लयू.डी के अफसर द्वारा टॉलटैक्स फिक्स करना बताया गया जिसकी जानकारी प्रार्थी को नही दी गई। यह जमीन प्रार्थी के भरण पोषण का एक मात्र साधन है। प्रार्थी ने प्रकरण में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
7. ग्राम पंचायत बीर के प्रार्थीगण ने अवगत कराया कि ग्राम बीर में उनकी दुकाने है जिनका किराया जमा करवा देने के बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा बार-बार नोटिस दिया जा रहा है। प्रकरण में उचित कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. नारेली के सरपंच गंगा गुर्जर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नारेली में कार्यरत पंचायत प्रसार अधिकारी श्याम सुंदर चचावा आये दिन पंचायत में आकर ग्राम विकास अधिकारी व सरंपच पर कागजो में छोटी-छोटी कमिया निकाल कर पैसो के लिये दवाब बनाता है। जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न होती है। सरपंच ने संबंधित की प्रतिनियुक्ति अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति से निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया।
9. जिला परिषद सदस्य श्रीमती गीता देवी ने अवगत कराया कि ग्राम पदमपुरा में प्रधानमंत्री योजना से गोविन्द के नाम आवास स्वीकृत है व एक किस्त भी उसके खाते में जमा है परन्तु विकास अधिकारी को लिखित में देने के बावजूद उसके जियोटेगिंग जगह का पटटा जारी नही करवा रहे है। ग्राम पंचायत में जरूरतमंद ग्रामीणो के लिये एक भी पटटा नही है जबकि कुछ लोग 2-3 पटटे जारी करवा चुके है जिसकी जॉच करवाने हेतु निवेदन किया साथ ही वर्षो से चले आ रहे रास्तो की किस्म गैर मुमकिन दर्षाने एवं नामान्तरण संख्या 763 को पुनः तरमीन करवाने हेतु निवेदन किया है।
10. सोहन सिंह, रूपा भील निवासी बोया का बाडिया ने अवगत कराया कि प्रार्थी 40 वर्ष से मसूदा के बीड चौकिदार के पद पर कार्यरत है लेकिन इन्हे अभी तक स्थाई नही किया गया है। प्रार्थीगण ने स्थाई करवाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, अतिरिक्त निदेषक (कृषि) श्रीमती आरती यादव, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विमलेष डेटानी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) श्रीमती अंजना शुभम, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अधिक्षण अभियंता, वाटषैड एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!