मुख्य डाकघर अजमेर में भारत रत्न डॉक्टर बी. आर.अंबेडकर जी की 131 जयंती मनाई

आज दिनांक 13 अपै्रल 2022 – मुख्य डाकघर अजमेर में भारत रत्न डॉक्टर बी. आर.अंबेडकर जी की जयंति के मौके पर मुख्य अतिथि डिप्टी पोस्ट मास्टर रमेशचंद्र पहलवानी, विषिष्ठ अतिथि जम्मा खान जी थे।
समारोह की जानकारी देते हुए अजमेर मंडल के यूनियन सेक्रेटरी अरविंद धोलखेड़िया ने बताया उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत संघर्ष किया। कक्षा के बाद बैठ कर शिक्षा ग्रहण की भयंकर जातिवाद को खत्म किया और भारत देश का संविधान बनाया संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिलवाया। अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्ससिटी ने सिंबल ऑफ नॉलेज का किताब दिया ज्ञान का प्रतीक। इस मौके पर डॉक्टर साहिबा के चित्र परपुष्पा ने लिखी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में भागचंद गुसाईवाल, भंवरलाल मंडोलिया, कमल बालोंटिया, अलाद्वीन, जमील खान, लोकेश प्रजापत, अजीत सिंह राजावत, लक्ष्मण रावत, प्रभातलाल रेगर, राजेंद्र मीणा, जितेंद्र मीणा आदि ने पुष्पांजलि की।
भवदीय
(अरविन्द धौलखेड़िया)
यूनियन सक्रेटरी
मो. 9314667613

error: Content is protected !!