जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी श्रधांजलि

केकड़ी 13 अप्रैल(पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य पीयूष गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित के जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र सह आचार्य डॉ सुनील वर्मा ने जलियांवाला बाग हत्या कांड पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि रोलेट एक्ट के विरोध में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में एक सभा हो रही थी।अंग्रेजो को यह रास नही आया और जनरल डायर ने गोली चलाने के आदेश दे दिए। इस हत्याकांड में अनेक निर्दोष शहीद हो गए।।सरदार उधम सिंह ने इस हत्याकांड का बदला लिया।जिसके कारण 31 जुलाई 1940 को मां भारती के इस सपूत को फांसी की सजा दी गई थी।
कार्यक्रम के अंत मे 2 मिनिट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर डॉ देवेंद्र कैलाश चंद राटाअनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!