डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंति कार्यक्रम

दिनांक 13 अपै्रल 2022, अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल में भारतरत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जागरूकता मिशन चाचियावास द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंति मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अषोक परिहार कार्यक्रम अध्यक्ष महेन्द्र परिहार तथा विषिश्ट अतिथि बाबूलाल परिहार ,सुरेन्द्र परिहार, संस्था निदेषक श्री राकेश कुमार कौशिक, डॉ.भगवान सहाय शर्मा आदि द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को माला पहनाकर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । संस्था निदेषक श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रतिवर्श अम्बेडकर जयंति के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य कर रही है जिसमें इनके आदर्ष जीवन मूल्यांे ओर संविधान निर्माण में योगदान को याद किया जाता हैं साथ ही सागर कॉलेज व मीनू स्कूल मे निबंध प्रतियोगिता, एकल नृत्य, नारा उदघोश आदि गतिविधियां की गई । डॉ.विक्रान्त कुमार बोयत ने बाबा साहेब के प्रेरक प्रसंग व जीवनवृत व आधुनिक भारत मे बाबा साहब के योगदान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री परिहार ने उद्बोदन में बताया कि हम सब में एक परमात्मा निवास करता है बाबा साहब का जीवन आदर्ष अपनाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करना होगा ।अतःछुआछूत व भेदभाव आदि से दूर रहना चाहिए बाबा सहाब को यही सच्ची श्रृद्धांजलि होगी ।जयंति के उपलक्ष्य में डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जागरूकता मिशन के श्री अषोक परिहार द्वारा संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था को बाबा साहेब का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के 120 बच्चों ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!