शिवम् हुंडई के नाम एक और अवार्ड

कस्टमर सेल्स सेटिस्फैक्शन में शिवम् हुंडई पुरे राजस्थान में दूसरे स्थान पर।

हुंडई मोटर इंडिया की और से हर साल जे डी पावर सर्वे करवाया जाता है। इस सर्वे में हुंडई कस्टमर्स से उनके सेल्स के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर उनकी प्रतिक्रिया ली जाती है। इस साल 2022 की पहली तिमाही में में भी जे डी पावर सर्वे करवाया गया। इस सर्वे में शिवम् हुंडई ने पुरे 991 अंक हासिल किये और 100% नेट प्रोमोटर स्कोर हासिल किया , यह स्कोर बताता है की आने वाले भविष्य में भी लोग शिवम् हुंडई से गाड़ी खरीदना कितना पसंद करेंगे । इस स्कोर के साथ पुरे राजस्थान में शिवम् हुंडई सेल्स सेटिस्फैक्शन में दूसरे पायदान पर रही। इस खुसी के अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया की और से नॉर्थ ज़ोन के जोनल सेल्स हेड श्री अनीश अग्रवाल रीजनल मैनेजर श्री रजत जी और एरिया सेल्स मैनेजर श्री राहुल जी ने शिवम् हुंडई टीम को बधाई सन्देश दिए। आपको बता दे की साल 2022 में शिवम् हुंडई को बेस्ट कस्टमर सेल्स और सर्विस एक्सपीरियंस के लिए ये दूसरा अवार्ड दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!