अजमेर ! हनुमान जन्मोत्सव पर भोपों का बाडा स्थित शिव मन्दिर में विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ! मन्दिर प्रांगण में हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया । प्रातः नौ बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा | स्थानीय पार्षद नरेन्द्र तुनवाल द्वारा बालाजी की सेवा में विशाल झण्डा चढ़ाया गया। दोपहर 12 बजे महाआरती कर भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया ! कार्यक्रम में पंचायत कमेटी के अरुण तुनवाल,विनोद गढ़वाल,उमेश टांक,निहालचंद सांखला,धर्मेन्द्र ढलवाल,श्यामसुन्दर टाक,प्रकाश महावर,मुकेश ढलवाल,मोहित चौहान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
