निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 17अप्रैल को

केकड़ी 16 अप्रैल(पवन राठी)। लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 17 अप्रैल 2022 रविवार को प्रातः 10:00 बजे निशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन शिविर आयोजित होगा । लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याति ने बताया कि विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्व.श्रीमती प्रेम कंवर लोधा धर्मपत्नी स्व. श्री मानकक चंद जी लोधा केकड़ी की पुण्य स्मृति में प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, गौतम कुमार लोढ़ा के सौजन्य से आयोजित होगा । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन बृजेश गुप्ता ने बताया कि 17 अप्रैल रविवार को लायंस भवन पोकी नाडी जयपुर रोड केकड़ी में जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया जाएगा । 17 अप्रैल को चयनित हुए ऑपरेशन वाले मरीजों को बस में बिठाकर कोटा ले जाया जाएगा । 18 अप्रैल को उनका लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा । कोषाध्यक्ष लायन जगदीश फतेहपुरिया ने बताया कि मरीजों को ले जाने व आवास भोजन व्यवस्था लायंस क्लब केकड़ी द्वारा होगी ।

error: Content is protected !!