नगर निगम की साधारण सभा को स्थगित करने व आगे बढ़ाने की मांग

पार्षदो ने आगामी 21 अपै्रल को होने वाली नगर निगम की साधारण सभा को स्थगित करने व आगे बढ़ाने की मांग की, अन्यथा तीन दिवसीय होगा प्रदर्षन
आज दिनांक 16 अपै्रल 2022 – पार्षद जनसेवक नरेश सत्यावना ने बताया कि कांग्रेसी पार्षद निर्दलीय पार्षद कांग्रेस सर्मथक, मनोनीत पार्षदों की आगामी दिनांक 21 अपै्रल 2022 को हो रही साधारण सभा में पार्षदों से प्रस्ताव नहीं लेने को लेकर बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता मनोनीत पार्षद हेमन्त शर्मा ने की। उक्त बैठक में पार्षदों ने विरोध जताया कि पार्षदों से साधारण सभा में रखने हेतु प्रस्ताव नहीं लिये गये है एवं हमारे वार्ड में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। महापौर महोदया के एवं आयुक्त महोदय को कई बार लिख कर देने पर भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। साधारण सभा के ऐजेंडे को उस समय पार्षदों को आनन-फानन में दिये गये जब 4-5 दिनों की छुट्टियां आ गई जो कि एक सोची समझी साजिश का पार्ट है। पार्षदों ने कहा कि प्रस्तावों में यूजर चार्ज कच्ची बस्तियों में लगाना बिल्कुल गलत है जहाँ टिपर गाड़ी नहीं जाती है वहा गरीब जनता यूजर चार्ज क्यो दे। साथ ही बैठक में लाईब्रेरी शुल्क 500 से बढ़ाकर 1000 से 1200 करने का भी विरोध किया गया। निगम क्षेत्रों में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों की भरमार है जिसमें अधिकारी चांदी लुटने का काम करते है। प्रस्तावों में 80 प्रतिशत ऐसे प्रस्ताव लिये गये है जिसमें नगर निगम के अधिकारियों को कमीशन मिलता है व जेब गरम होती है। पार्षदों ने कहा कि र्स्माट सीटी से 1000 करोड़ का काम किन क्षेत्रों में हुआ है उसकी पहले सूची पार्षदों को प्राप्त हो कि कहा कितना विकास कार्य किया है पार्षदों से सील ठप्पा लगवाकर इतिश्री कराकर जेब गरम करना ही विकास कार्य है नगर निगम ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लगाया कि जिससे नगर निगम को आय प्राप्त हो सके ऐसे बहुत से कार्य है जिससे नगर निगम की करोड़ो की आय प्रतिवर्ष हो सकती है ।
बैठक में माननीया महापौर एवं आयुक्त महोदय से निवेदन है कि पार्षदों की सर्व सहमती को देखते हुये इस सभा को स्थगित की जाये व आगे बढ़ाई जाये एवं पार्षदों से प्रस्ताव लेकर ऐजेन्डे में प्रस्ताव शामिल किये जाये नहीं तो कांग्रेसी एवं निर्दलीय मनोनित पार्षदो द्वारा तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जायेगा एवं गांधी जी की प्रतिमा के आगे निगम परिसर चौक में धरना दिया जायेगा एवं आगे इस विरोध को जयपुर तक बात रखी जायेगी जरूरत पड़ी तो न्यायालय का भी सहारा लिया जायेगा।
उक्त बैठक में हेमन्त शर्मा, नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, नौरत गुर्जर, सुश्री द्रोपदी कोली, गजेन्द्र सिंह रलावता, सुनीता चौहान, विपिन बासिल, शाहजहा बीबी, श्यामलता, कुशाल कोमल, हितेश्वरी टांक, सुनीता चौहान, अनिता चौरसिया, लक्ष्मी बुन्देल, नरेश सारवान,, चंचल बैरवाल, मनवरखान कायमखानी, हमीद खान, काजल यादव, नीता टांक, वसीम खान, गीता देवी लखन, सयैद फैजल, कवि लाकेश चारण, सर्वेश पारीक, पिंकी बालोटिया, सुनील धानका, कपिल सारस्वत, बनवारील शर्मा, मनीष सेठी आदि पार्षदगण मौजूद रहे। अन्त में महेष चौहान ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!