दिनांक 16.04.2022 आज नला बाजार निवासी एक जरूरतमंद परिवार को संस्था की ओर से राशन सामग्री जिसमे आटा, चावल,सभी तरह की दाल,चीनी,पेस्ट, चाय,पोहा,साबुन,मसाले, तेल,नमक, और अन्य दैनिक उपभोग में आने वाली सामग्री और चरण पादुकायें प्रदान की,जिन्हें पाकर वो खुश हुये, संस्था 2016 से ही अपने निजी और सहयोग के स्तर से जितना बन पड़ता है,सेवा करती आ रही है,और आगे भी करती रहेगी, आज सेवा देने संस्था के शैलेश गर्ग,धर्मेंद्र शर्मा,भीम दत्त जी शामिल थे।
