युवा भारत क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड 62 की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता

अजमेर! अजमेर शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा भारत क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड 62 की टीम फाइनल मुकाबला जीता! प्रतियोगिता के संयोजक राहुल जयसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 105 टीमों ने भाग लिया एवं प्रतियोगिता में दस दिवस तक निरंतर मैच खेले गए थे। नगर निगम अजमेर के वार्ड पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि कप्तान विशाल दत्त,शाकिर खान,शराफत खान,विक्रम मेगवंशी,दीपक बरोला,मोहित सिंदल,आनंद,आयुष सिंदल,सुन्दर महावार के शानदार प्रदर्शन से वार्ड 62 की टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता में खिताब जीता। विजेता टीम का वार्ड 62 में शानदार स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!