केकड़ी 18 अप्रैल (पवन राठी)केकड़ी में अजमेर जयपुर रोड बाई पास पर सापनदा रोड चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर तुवक से लूटपाट की और युवक की बाइक का हैंडल लोक करके रफ़्फ़ु चक्कर हो गए।
हिंगोनिया निवासी युवक राकेश जैन केकड़ी से खरीद दारी करके वापस सापनदा होते हुए अपने गांव हिंगोनिया जा रहा था कि रांत 8-40के आसपास यह घटना घटित हो गई।बाइक सवार बदमाश चाकू दिखाकर युवक से नगदी सामान और मोबाइल लूटकर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी पुलिस मौके पर पंहुची और नाकेबंदी करवाई इसके साथ ही बदमाशो की आवाजाही का पता लगाने के लिए सी सी टी वी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया ।