केकड़ी 19 अप्रैल(पवन राठी) चिकित्सा विभाग द्वारा पंचायत समिति परिसर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। बी सी एम एच ओ डॉ संजय शर्मा ने बताया कि इस हेल्थ मेले में बीमारियों की जांच कर उपचार किया जाएगा।
मेले में जिला अस्पताल के हड्डी रोग नेत्र रोग चर्म रोग दंत रोग फिजिशियन ई एन टी टी बी सहित विकलांगता विशेषग्यों की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।शिविर समय सुवह 10 से 5 बजे तक रहेगा।
शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और रक्तचाप की स्क्रीनिंग शुगर की जांच मोतियाबिंद की जांच कंसल्टेशन द्वारा विशेषग्यो से परामर्श योगा सत्र रक्तदान शिविर का आयोजन शिशु स्वास्थ्य मातृ स्वास्थ्य टीकाकरण राष्ट्रीय वाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रदर्शनी डिजिटल हेल्थ कार्ड विकलांगता प्रमाण पत्र चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण एवम संचारी एवम गेर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग विशेषग्यो की और से जांच कर परामर्श दिया जाएगा।जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।