पूजा ने किया राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व

केकड़ी 22 अप्रैल(पवन राठी)केकड़ी उपखंड के ग्राम निमोद की निवासी पूजा गुर्जर ने श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित आल इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान2की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
निमोद निवासी रामचंद्र गुर्जर की पुत्री पूजा वर्तमान में जनार्दन रॉय नागर विद्यापीठ यूनिवर्सिटी उदयपुर से एम पी एड की स्टडी कर रही है।

error: Content is protected !!