समस्त जिला परिषद सदस्यगण द्वारा विद्यालयों में प्रतिनिधियों के मांगे प्रस्ताव

दिनांक 22.04.2022 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर का ध्येय सदैव ही ग्रामीण एवं पंचायतीराज विकास के साथ साथ षिक्षा के विकास भी रहा है। इस हेतु जिला परिषद कार्यालय में माह के द्वितीय मंगलवार को षिक्षा स्थायी समिति की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख के निर्देषन में किया जाता है। बैठक में जिला प्रमुख के संज्ञान में आया की विद्यालय स्तर पर कई ऐसे कार्य होते है जिन पर नियमित निगरानी की आवष्यता रहती है, जिसके प्रभावी निगरानी से षिक्षा के स्तर में वृद्धि हो साथ ही विद्यालय विकास के कार्यो में भी गति मिल सके। इस संबंध में जिला प्रमुख ने अपने निजी पत्रांक द्वारा समस्त जिला परिषद सदस्यों को पत्र लिख कर षिक्षा प्रमाणी में ग्रामीणों की भूमिका सुनिष्चित करने एंव पंचायती राज संस्था के सुदृढिकरण एवं सषक्तिकरण के उद्धेष्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियां के दो-दो नामों के प्रस्ताव चाहे गये है। जिला परिषद सदस्यगण द्वारा प्रस्तावों में प्राप्त नामों को जिला प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शाला विकास समिति एवं शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति में नियुक्त किया जायेगा।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!