केकड़ी 23 अप्रैल (पवन राठी)सिटी पुलिस ने दो स्थानों से 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 2320 रुपये एवम ताशपत्ती जप्त की है ।
सिटी थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर हेड कांस्टेबल विश्राम मीना व पुलिस टीम ने ब्यावर रोड चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैंड के पास जुवाड़िया मोहल्ला निवासी प्रह्लाद बलाई व काजीपुरा निवासी अशोक तेली पुत्र गोविंद तेली को ताश पत्ती से जुवा खेलते गिरफ्तार किया उनसे 480 रुपये और ताश पत्ती जप्त की।
दूसरी घटना में हेड कांस्टेबल राजेश मीणा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने ब्यावर रोड होटल के पीछे वाली गली में अजमेर रोड निवासी रमेश दरोगा पुत्र बाल सिंह दरोगा एवम काजीपुरा निवासी संदीप सांसी पुत्र हुनना सांसी को गिरफ्तार कर 1840 रुपये एवम ताश पत्ती जप्त की।
पुलिस ने जुवा एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया ।