बैंक कैरोसीन सब्सिडी पायलट के तहत खाते खोलें:एसडीओ

ब्यावर। नोडल अधिकारी की हैसियत से कार्यवाहक एसडीओ अभिमन्यु कुमार द्वारा ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में कैरोसीन सब्सिडी पायलट योजना के तहत ज़रूरतमंद लोगों के जीरो-बैलेन्स पर खाते खोलने बाबत् कार्यवाही को मुस्तेदी एवं तत्परता केसाथ दायित्व अंज़ाम देने हेतु क्षेत्रान्तर्गत एलोटेड संबंधित बैंकों को हिदायत प्रदान की है।
शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक दौरान संबंधित बैंक अधिकारियों को पाबंद करतेहुए उक्त आशय के दिशा-निर्देश एसडीओ ने प्रदान किये।
प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त कुमार आर्य ने बताया कि बैंकर्स मीटिंग में एसडीओ ने बैंक बैंक ऑफ बड़ोैदा, पीएनबी, एसबीआई, एसबीबीजे, यूको, ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, कैनरा व सिण्डीकेट बैंक ब्यावर को हिदायत िक वे उन्हें सौंपे गए वार्ड/क्षेत्रा के अन्तर्गत कैरोसीन सब्सिडी पायलट योजना के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को खाते एकमाह की अवधि में खोलेंगे ताकि योजना की क्रियान्विति सम्भ्।व हों।

शहर में वार्डवार बैंक बचत खाता खुलेगा
नोडल अधिकारी एसडीओ ब्यावर के अनुसार उक्त योजना के तहत ब्यावर शहर में आठ बैंकों को वार्डवार क्षेत्रा आवंटित कर दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि ब्यावरखास ग्राम एवं ब्यावर शहर के वार्ड नं. एक से 8 केलिए बैंक ऑफ बड़ौदा में कैरोसीन सब्सिडी हेतु बचत खाते ख्ुालेंगे। शहर के वार्ड नं. 9 से 14 हेतु पीएनबी में, वार्ड नं. 15 से 20 हेतु एसबीआई में, वार्ड नं. 21 से 26 हेतु एसबीबीजे में, वार्ड नं. 27 से 32 हेतु यूको बैंक में, वार्ड नं. 33 से 36 हेतु ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में, वार्ड्र नं. 37 से 41 हेतु कैनरा बैंक मंे एवं वार्ड नं. 42 से 45 के लोगों के कैरोसीन सब्सिडी संबंधी बचत खाते सिण्डीकेट बैंक में खोलेने हेतु वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं।

पूर्व में खुला खाता भी होगा योजना के तहत मान्य
प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त कुमार आर्य ने खुलासा किया है कि कैरोसीन कैश सब्सिडी पायलट योजना को दृष्टिगत रखते हुए इस योजना का फायदा उठाने हेतु ऐसे व्यक्ति जिनका किसी राष्ट्रीकृत बैंक में पूर्वमें ही बचत खाता खुला हुआ है, उन्हें नया बचतखाता खुलवाने की आवष्यकता नहीं है, यह बात संबंधित बैंक एवं बचत खातेदार व्यक्ति को ध्यान रखने योग्य है।
कैरोसीन कैश सब्सिडी हेतु ग्रामीणक्षेत्रा में बचत खाते खोलने हेतु नियत कर रखे हैं बैंक
नोडल अधिकारी एसडीओ ब्यावर ने बताया कि कैरोसीन कैश सब्सिडी हेतु ब्यावरउपखण्ड में ग्रामपंचायतवार जरूरतमंद लोगों के बचतखाते खोलने हेतु बैंक नियत कर रखे हैं। ग्रामपंचायत जवाजा, नाईकला व देवाता केलिए बैंक ऑफ बड़ौदा: जवाजा, ग्रामपंचायत दुर्गावास व जालिया-प्रथम केलिए बीआरजीबी ब्यावर, ग्रामपंचायत बड़ाखेड़ा, बामनहेड़ा , आसन व बनजारी केलिए बैंकऑफ बड़ौदा: बड़ाखेड़ा(खेड़ाकलां), पंचायत कोटड़ा , किशनपुरा व काबरा हेतु बैंकऑफ बडौदा:कोटडा, टॉडगढ व बराखन हेतु बैंकऑफ बडौदा: टॉडगढ़, सरवीना हेतु आईसीआईसीआई बैंक ब्यावर, देलवाड़ा हेतु ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्यावर, गोहाना हेतु कैनरा बैंक ब्यावर, सुहावा हेतु पीएनबी ब्यावर, सरमालिया व रूपनगर हेतु एसबीबीजे ब्यावर, नून्द्रीमेन्द्रातान हेतु सिण्डीकेट बैंक ब्यावर, नरबदखेडा व नून्द्री मालदेव हेतु एसबीआई (ईवीनिंग ब्रांच) ब्यावर, मालपुरा व बलाड हेतु यूकोबैंक ब्यावर, राजियावास, अतीतमण्ड व सुरड़िया हेतु यूको बैंक ब्रांच राजियावास तथा पंचायत क्षेत्रा सूरजपुरा, बड़कोचरा, रावतमाल, तारागढ़ व लोटियाना हेतु बीआरजीबी बैंक: जवाजा में कैरोसीन कैश सब्सिडी संबंधी बचत खाते खोले जा रहे हैं। एसडीओ ने संबंधित लोगों से उक्तानुसार बैंकों में अपने बचत खाते खुलाने की सलाह दी है ताकि कैरोसीन केश-सब्सिडी का लाभ उन्हें प्राप्त होसकें।

चार लीटर कैरोसीन मिलेगा
ब्यावर। जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार उपभोक्ता सप्ताह के तहत ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में उचित मूल्य दुकानों पर प्रति राशनकार्ड चार लीटर कैरोसीन वितरित किया जा रहा है। प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त कुमार आर्य ने बताया कि यदि किसी राशनकार्डधारी ज़रूरतमंद व्यक्ति का बचतबैंक खाता नहीं खुल पाया है तो भी उसे कैरोसीन सुलभ कराया जा रहा है, लेकिन नियत संबंधित बैंक में अपना बचत खाता आवश्यक रूपसे शीघ्र खुलवाना होगा।

error: Content is protected !!