केकड़ी 28 अप्रैल(पवन राठी)भा ज पा शहर मंडल द्वारा गुरुवार को शहर की समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपा।इससे पूर्व कार्यकर्तागण तीन बत्ती चौराहे से रैली के रूप में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पंहुचे।
ज्ञापन में लिखा गया है कि शहर में अनेको समस्याएं व्याप्त है जिनमे प्रमुख रूप से बिजली के बढ़ते बिल फिर भी बिजली की कटौती- पेयजल की सुचारू सप्लाई नही होना-पशुओं के चारे की अपर्याप्त व्यवस्था-छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण कानूनी तरीके व नियमानुसार नही होना -भा ज पा पार्षदों के वार्डो में भेदभाव पूर्वक विकास नही होना-बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नही मिलना एवम सरकारी नोकरियो में भर्ती में ईमानदारी व पातदर्शिता नही होना शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था एवम पालिका के द्वारा करवाये जाने वाले निर्माण कार्यो में घटिया सामग्री का उपयोग-शहर के बाजारों में पार्किंग व्यवस्था- ठेलों व महिला शौचालय का नही होना-प्रधान मंत्री आवास योजना की राशि का तुरंत भुगतान नही होना एवम सभी से नए आवेदन योजन्तर्गत लिए जावे-शहर के विद्यालयों में अपर्याप्त कमरों एवम स्टाफ का होना-शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था-पटेल मैदान पर पालिका द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रहना जैसे मुद्दों को उठाया गया है।
इस अवसर पर राजेन्द्र विनायका अनिल मित्तल शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी अनेको पदाधिकारियो सहित सैंकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित थे।