केकड़ी 28 अप्रैल(पवन राठी)प्रमुख गौ भक्त एवम समाजसेवी रामधन चौधरी(खाखल)का गुरुवार प्रातः निधन हो गया।उनके निधन के समाचार सुनते ही शोक की लहर छा गयी।
स्व चौधरी की क्षेत्र में पहचान पटेल साब के नाम से थी ।ये मूल रूप से निकटवर्ती ग्राम उंगायी के निवासी थे जो केकड़ी में आकर बस गए थे।ये उम्र भर गो सेवा में अग्रणी रहे केकड़ी गौ शाला ने इनके नेतृत्व में ही विकास के नए आयाम स्थापित किये। राजकीय महाविद्यालय खुलवाने कृषि उपज मंडी को जयपुर रोड पर शिफ्ट करवाने गौ शाला को जयपुर रोड पर ले जाने सहित अनेको धार्मिक कार्यक्रमो में स्व पटेल की अग्रणी भूमिका रही जिसे कभी भुलाया नही
जा सकेगा ।।स्व पटेल का निधन 90 वर्ष की आयु में हुवा कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे।अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।उनके पुत्र मदन गोपाल चौधरी वर्तमान में अजमेर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन है।