केकड़ी29 अप्रैल(पवन राठी) बार एसोसिएशन केकड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ अधिवक्तागण का अभिनंदन समारोह बृहस्पतिवार 4 मई को आयोजित किया जाएगा।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक व कांग्रेस पार्टी के गुजरात राज्य प्रभारी डॉ.रघु शर्मा होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी द्वारा की जाएगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे रामपाल जाट,अजमेर के अपर जिला न्यायाधीश कौशल सिंह,केकड़ी न्यायालय के सभी पीठासीन अधिकारी गण,बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य एडवोकेट योगेंद्र सिंह शक्तावत,बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ होंगे।उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम में बीस साल से ज्यादा की वकालात करने वाले अधिवक्तागण का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा।बार के उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों से आज मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जाकर उनकी सहमति प्राप्त कर ली है।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बार के पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई को संयोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर पारीक को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।उन्होंने बताया कि आज अजमेर के जिला जज सहित विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट व बार अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ को निमंत्रण देते समय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई, एडवोकेट नवल किशोर पारीक, सत्यनारायण हावा,डॉ.मनोज आहूजा, नितिन जोशी आदि मौजूद रहे।