अजमेर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के अजमेर आगमन पर अपने गृह जिले में प्रताप यादव ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर सैकड़ों व्यक्ति व संस्थाओं ने अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा व प्रताप यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के ज्ञापन दिए जिसमें अनुसूचित जाति की जमीनों पर स्वर्ण समाज के हो रहे कब्जे व ब्यावर तहसील की पंचायत समिति जवाजा के गांव कुमाडिया को अभी तक सड़क मार्ग से नहीं जोड़ने पर वहां के निवासियों ने गहरी वेदना प्रकट की। इसी प्रकार 180 सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव कांग्रेस के उपाध्यक्ष छितर मल टेपण , सीताराम यादव , गंगा शरण जाटव,हरि प्रसाद जाटव आदि उपस्थित थे । जन सुनवाई के बाद माननीय अध्यक्ष एवं सदस्य जिला कलेक्टर के सभागार में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक में अनुसूचित जाति से जुड़ी समस्याओं पर गहन चिंतन व मनन किया। छुआछूत व घोड़ी पर चढ़ने से रोकने आदि पर चर्चा हुई।प्रताप यादव ने काली माता मंदिर डिस्पेंसरी पुनः चालू करने व 180 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का मामला विस्तृत रूप से चर्चा करके उठाया एवं बताया की माननीय हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी यह नियुक्ति अभी तक नहीं दी जा रही है।फर्जी आदमी के शिकायत के आधार पर भर्ती को रोका गया। बाद में हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब जब अधिकारियों पर अवमानना की कार्रवाई चल रही है, तो उस आड में नियुक्तियां क्यूँ रोकी जा रही है।सभी विभागों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई व सर्किट हाउस में प्राप्त सभी प्रतिवेदन पर चर्चा करके उसके निदान हेतु जिला कलेक्टर महोदय को कहां गया।
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग