ADM CITY का किया स्वागत

अजमेर में नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री भावना गर्ग का अग्रवाल सारथी संस्था तथा श्री श्याम प्रेम मंडल ने स्वागत किया।
अग्रवाल सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की अजमेर के समस्त अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है की उनके समाज की महिला शक्ति सुश्री भावना गर्ग को अजमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के एवं ADM CITY के पद पर पदस्थापना हुई है। और उनकी पदस्थापना से पुरे समाज में ख़ुशी की लहर है.
श्री श्याम प्रेम मंडल के गोपाल गोयल एवं विमल गर्ग ने बताया की सुश्री भावना गर्ग के पदस्थापन से अग्रवाल समाज के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
गोपाल गोयल, विमल गर्ग, लोकेश अग्रवाल द्वारा सुश्री भावना गर्ग को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शॉल एवं माल पहना कर उनका स्वागत किया गया साथ ही समाज की ही अदा गोयल एवं एंजेल गोयल द्वारा ADM CITY मेडम के जन्मदिन का कैक कटवाकर उन्हे जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद लिया।
स्वागत करने वालों में जय गोयल, राहुल गोयल, शिव शंकर अग्रवाल, विनोद बंसल, अदा गोयल, एंजेल गोयल, गोपाल गोयल, विमल गर्ग, मनीष गोयल, देवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!