“कौशल विकास से ही सम्भव है सशक्तिकरण”

केकड़ी 29 अप्रैल(पवन राठी)
आज जन शिक्षण संस्थान, अजमेर द्वारा केकडी़ उपखण्ड में संचालित ब्यूटी एण्ड वैलनैस तथा फूड प्रोसेसिंग कोर्स के प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्था निदेशक श्वेता आनन्द द्वारा लाभार्थीयो को कौशल विकास के महत्व को समझाया गया। उन्होंने बताया की आर्थिक सुढृता के बिना पारिवारिक व सामाजिक विकास सम्भव नहीं , साथ ही
सीमित संसाधनों से कम पूंजी उपयोग कर अधिक लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है तथा स्वयं का रोजगार कैसे प्रारम्भ करे, इस पर जानकारी दी गई। जन शिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष 2021-2022 मे केकडी उपखण्ड में पिछडे एवं वंचित वर्गो के लिए विभिन्न कोर्स संचालित कर लगभग 80 किशोरीयों, युवतियों व महिलाओं को कौशल पारंगत किया। आंतरिक प्रतिभाओं को मुखरित करने में ऐसे शिक्षण संस्थाओं का बहुत योगदान रहता है यह संस्था बहनों को योग्य कुशल मेहनती एवं उनमें आत्मविश्वास जगाने का कार्य कर रही है इसी के साथ गर्भ हत्या महापाप है पर प्रकाश डाला और सभी से गर्भपात रोकने हेतु शपथ पत्र भरवाया । प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में केकडी़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमलेश साहू विशिष्ट अतिथी रहे तथा भारत विकास परिषद् केकड़ी की संयोजिका श्रीमती ममता विजय, पार्षद श्रीमती मंजू बज, कवियत्रि श्रीमती मंजू गर्ग वे श्रीमती राधा माहेश्वरी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया।उन्होंने लाभार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीब्रजराज जी, ड्राइवर नारायण जी उपस्थित रहे। संचालन प्रशिक्षक मेघा मेडतवाल द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!