अजमेर ! मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य बने सैयद अफशांन चिश्ती का दरगाह अंजुमन द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर अंजुमन मोइनिया फकेरिया चिश्तिया खुद्दम ए ख्वाजा गरीब नवाज की जनिब से सचिव जनाब सैयद वाहिद हुसैन अंगारा साहब ने जनाब सैयद अफशान चिश्ती साहब की दस्तरबंदी की एवं पूर्व सदर सैयद ग़ुलाम किब्रिया ने उनको दुआ से नवाज़ा इस अवसर पर संयुक्त सचिव जनाब सैयद मुसब्बीर चिश्ती,सदस्य सैयद मोइनुल हसन साहब,सैयद शाहनवाज़ नियाज़ी साहब,पूर्व सदर जनाब गुलाम किबरिया साहब,सैयद इफ़्तख़ार नियाज़ी साहब,सैयद मुनव्वर चिश्ती एसबी,सैयद नसीर नियाज़ी साहब,सैयद सोहेल नियाज़ी,सैयद फ़रीद नियाज़ी,सैयद उमाम,सैयद फहरोग,सैयद उमर एमडी खलील मौजूद रहे।
