केकड़ी 1 मई (पवन राठी)
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में दिनांक 2 मई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ।
प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी की कक्षा 01 की 60 सीटें व कक्षा 06 की चार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार दिनांक 2 मई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी प्रवेश प्रक्रिया के लिए रविन्द्र सैनी व्याख्याता को अधिकृत कर निर्देशित किया गया की समस्त प्रवेश प्रक्रिया निदेशालय के निर्देशानुसार सम्पन्न करे। कार्यालय प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया की प्रवेश कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा प्रवेश आवेदन पत्र जमा कराने की दिनांक 2 मई से 10 मई रहेगी। प्राप्त आवेदनों की सूची 13 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी दिनांक 14 मई को रिक्त सीटों की लॉटरी निकाली जाएगी 15 मई को चयनित सूची प्रवेश योग्य चयनित विधार्थियो की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी कक्षाएं शिविरा पंचांग अनुसार संचालित होगी।
विद्यालय में प्रवेश आवेदन प्राप्त करने व जमा करने का समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।
