पुलिस लाइन लोहाखान व्यापार संघ, अजमेर की प्रथम बैठक संपन्न

आज दिनांक 02 मई 2022 – पुलिस लाइन लोहाखान व्यापार संघ की नवगठित कार्यसमिति की प्रथम बैठक अध्यक्ष रणवीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी ने एक दूसरे पदाधिकारियों को शुभकामनाएॅं प्रेषित की।
यह जानकारी देते हुए कमल किषोर गर्ग ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों का परिचय कराया गया। जिसमें संरक्षक कमल किशोर गर्ग, योगेश जैन, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, सचिव देवेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर पंवार, संगठन मंञी मुकेश कुमार शर्मा, विधी सलाहकार सुशील व्यास, प्रचार मंञी दिनेश जैन, सदस्य कार्यसमिति कुलभूषण खण्डेलवाल, राजेश मेडतवाल, प्रदीप टांक आदि उपस्थित थे। बैठक में आसपास के क्षेत्र को भी व्यापार संघ की सीमा मे शामिल करने हेतू भी विचार किया गया तथा वर्तमान में व्यापार संघ के 250 सदस्यों की सूचि को एक बुकलेट के रुप में प्रकाशित करने पुलिस लाइन के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

कमल किशोर गर्ग
संरक्षक
मो. 8209973298

error: Content is protected !!