सिर झुका मांगी मांगी खुशहाली दुआ

रघु शर्मा व सागर शर्मा ने दी मुबारकबाद-हर्षोल्लास से मनी ईद
———————————————–
केकड़ी 3 मई(पवन राठी)कस्बे में मुस्लिम भाइयों ने पायलेट स्कूल के निकट ईदगाह अस्थल मोहल्ला और भट्टा कॉलोनी स्थित मदीना मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर खुश हाली की दुआये मांगी।उसके बाद एक दूसरे को गले लगा ईद की मुबारक बाद दी।बच्चो में ईद को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने ईदगाह पंहुच मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की शुभकामनाएं दी।
शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व चिकित्सा मंत्री व स्थानीय विधायक रघु शर्मा युवा नेता सागर शर्मा पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उप अधीक्षक खींव सिंह सिटी पुलिस थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय आदि सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!