केकड़ी बार का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह 4 मई को

रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य व जिला जज भाटी की अध्यक्षता में होगा आयोजन
———————————————–
केकड़ी 3 मई (पवन राठी)केकड़ी बार एसोसिएशन की 25 मार्च 2022 को नव निर्वाचित कार्य कारिणी का शपथ ग्रहण एवम वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह 4 मई बुधवार को अपरान्ह 4 बजे कोर्ट परिसर में आयोजित होगा।
नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष वे खुद निर्वाचित हुए है और उनकी टीम में महा सचिव पद पर विशाल राजपुरोहित कोषाध्यक्ष पद पर कुश कुमार बागला वित्त सचिव सुरेंद्र सिंह धन्नावत पुस्तकालय अध्यक्ष विजयेंद्र पाराशर सामाजिक व कल्याण सचिव सुनील कुमार जैन एवम कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में विष्णु कुमार साहू राजेश कुमार शर्मा गजेंद्र कुमार पाराशर व वीर विक्रम सिंह शपथ ग्रहण करेंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री एवम विधायक रघु शर्मा होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता जिला जज मदन लाल भाटी द्वारा की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश संख्या1 अजमेर कौशल सिंह योगेंद्र सिंह शक्तावत सदस्य बार कौंसिल राजस्थान सागर शर्मा युवा कांग्रेस नेता एवम शैलेन्द्र सिंह शक्तावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केकड़ी द्वारा समारोह को विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया जाएगा।
अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के बाद समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसके बाद सांय 6 बजे से राजपूत छात्रावास में सामूहिक भोजन का कार्यक्रम होगा।
राठौड़ ने बताया कि समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर विगत दो दिनों से जारी है विभिन्न कमेटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है।समारोह के संयोजक पूर्व बार अध्यक्ष चेतन धाबाई होंगे जबकि सह संयोजक के दायित्व का निर्वहन वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर पारीक द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!