प्रदेष में बेरोजगारी का बढ़ा ग्राफ, युवाओं को रोजगार देने के सभी दावे झूठे-देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 3 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री, अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेष में बेरोजगारी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और युवाओं को रोजगार देने संबंधी कांग्रेस सरकार के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं।
देवनानी ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेष में बेरोजगारी चार गुणा बढ़ गई है। सरकार खाली हाथों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार द्वारा जो भर्तियां करने की घोषणा की गई थी, वह उनमें से अनेक की प्रक्रिया अभी तक शुरू ही नहीं हुई है। विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्य कारणों से भर्तियां उलझती जा रही हैं, लेकिन सरकार इनकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठा सकी है।
देवनानी ने कहा कि कोरोना के कारण बाजार में मंदी का दौर चल रहा है। कई छोटे दुकानदार खाली हाथ हो गए, किंतु सरकार ने उनका रोजगार फिर से शुरू कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। बिजली-पानी संकट के कारण उद्योग-धंधे भी ठप होने की स्थिति में आ गए हैं। ऐसे में हजारों मजदूर खाली हाथ होते जा रहे हैं। सरकार ने इन मजदूरों की सुध लेने और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का कोई प्लान अभी तक तैयार नहीं किया है। इसी प्रकार रोजगार कार्यालयों में लाखों युवाओं का पंजीकरण तो है, किंतु उनको रोजगार उपलब्ध कराने की कोई प्लानिंग नहीं है।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल थोथी घोषणाएं और वादे करना जानती है। इन घोषणाओं से जनता को गुमराह किया जा रहा है। लेकिन सरकार ऐसा कब तक करती रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो इससे प्रदेष में अराजकता फैलने का खतरा पैदा हो जाएगा। लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी, डकैती की बढ़ती घटनाएं बेरोजगारी का ही परिणाम हैं।

देवनानी ने परषुराम जयंती पर निकली वाहन रैली का पुष्पवर्षा से किया स्वागत
अजमेर, 3 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री, अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने परषुराम जयंती पर मंगलवार को ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली का नयाबाजार चैपड़ पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके देवनानी ने अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरू श्रीनिम्बार्काचार्य श्रीष्यामषरणदेवाचार्य श्री ’’श्रीजीमहाराज’’ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर रमेष सोनी,राजकुमार लालवानी,सीताराम षर्मा,योगेष शर्मा,राजेष शर्मा ,रचित कच्छावा एवं भाजपा कार्यकत्र्ता आदि मौजूद रहे ।
इसके अलावा देवनानी ने राजगढ़ स्थित मसाणियां भैरव धाम में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में षिरकत कर नवदंपतियों को बधाई व आषीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!