दलित बलिका की अस्मत लूटी, धमका रहे हैं दबंग

अजमेर। दिल्ली में छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले से भले ही देशभर में दुष्कर्म के खिलाफ  माहौल बना हो, बावजूद इसके दबंगों के हौसले अब भी कमजोर नहीं पड़े हैं। इस बात का ताजा उदाहरण केकड़ी के निकट जूनिया गांव की घटना है, जहां एक नाबालिग दलित बालिका की आबरू लूट ली गई और अब गांव के दबंग पीडि़त परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। पीडि़त परिवार ने शुक्रवार को इस मामले में अजमेर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार की है। जूनिया गांव की रहने वाली 15 वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही रहने वाले राम सिंह दरोगा नामक युवक ने उस समय बलात्कार किया जब वह कुएं पर पानी भरने जा रही थी। केकड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन अब गाव में प्रभाव रखने वाले आरोपी के परिजन ने पीडि़ता और परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि वो मुकदमा वापस ले। पीडि़ता के अनुसार गांव में बाकायदा पंचायत का आयोजन भी किया गया लेकिन यह पंचायत उसे न्याय दिलवाने के लिए नहीं बल्कि आरोपी को संरक्षण देने के लिए बुलवाई गई थी। इस पंचायत में पीडि़ता के परिवार को बुलवा कर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया गया और फरमान सुनाया गया की वह या तो मुकदमा वापस ले अन्यथा उसके परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। पीडि़ता के परिवार को इस मामले में जान-माल का नुकसान पहुंचाने की भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पीडि़ता का इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता भंवरी देवी सहयोग कर रही है। उसी की पहल पर शुक्रवार को पीडि़ता ने अजमेर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से मुलाकात की।
error: Content is protected !!