दिव्य ज्योति को निशानेबाजी में सिल्वर ब्रांज मैडल

अजमेर। नन्हीं उम्र में निशाना साध कर अच्छे खासे निशानेबाजों को आईना दिखाने वाली 15 साल की निशानेबाज दिव्य ज्योति ने 400 में से 390 अंक अर्जित कर नेशनल चैम्पियनशिप में सिलवर और ब्रांज मेडल हासिल किये। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. विकास सक्सेना की बेटी दिव्य ज्योति ने दिल्ली में 19 से 30 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में पीप साइए जर्मन रायफल पर 100-100 अंक के चार राउंड में 98-99, 96-97 अंक लेकर जूनियर वूमन नेशनल चैम्पियनशिप में अपुर्वा चन्देला के साथ रजत पदक और जूनियर वूमन सिविलियन चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल कर राजस्थान टीम को कांस्य पदक दिलवाया। अजमेर पहुंचने पर शुक्रवार को प्रेस से रूबरू हुई दिव्य ज्योति ने बताया कि पिछले ढ़ाई सालों में उसने शूटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण, पांच रजत और एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। देश की समस्त महिला शूटर्स में दिव्य ज्योति का 33वां और राजस्थान में दूसरा स्थान है।
error: Content is protected !!