श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन किया गया
दिनांक 04.05.2022। जिला परिषद में दिनांक 04.05.2022 को श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में स्थाई समितियों की बैठको का आयोजन किया गया। स्थाई समिति की बैठको में विगत पालना रिपोर्ट के संबंध में एवं नवीन मुद्दो पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम प्रषासन एवं स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख महोदया सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, श्री मुरारी लाल वर्मा अजमेर उपस्थित रहे। बैठक में माननीय सदस्यगण द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक के स्थानानन्तरण संबंधी मुद्धे उठाये जिन पर जिला प्रमुख द्वारा समिति से चर्चा कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देष दिये गये।
तत्पष्चात् ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विकास योजनाओ के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यो को प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रमुख सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता (निर्माण) उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा योजनाओं की समीक्षा कर विकास कार्यो में गति लाने व विकास कार्यो को यथाषीघ्र धरातल पर उतारने के निर्देष प्रदान किये।
षष्ठम् वित्त आयोग की बैठक में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा समस्याओ को रखा गया।
जिला परिषद अजमेर के तत्वाधान में संभाग स्तरीय षष्ठम् राज्य वित्त आयोग की बैठक का आयोजन दिनांक 04.05.2022 को किया गया। बैठक में श्री प्रधुम्मन सिंह अध्यक्ष, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, श्री बन्नालाल जी, सचिव षष्ठम राज्य वित्त आयोग, श्री लक्ष्मण सिंह जी, सदस्य, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, अषोक लाहोटी जी, सदस्य, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, श्री राजेष गुप्ता जी, संयुक्त सचिव, षष्ठम राज्य वित्त आयोग एवं श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर सहित टोंक, भीलवाड़ा, नागौर के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा अध्यक्ष षष्ठम राज्य वित्त आयोग श्री प्रद्यूमन सिंह जी को अवगत कराया गया कि राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग में खातेदारी भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों में अतिआवष्यक सुविधाएं जैसे सडक, नाली, पेयजल आदि कार्य स्वीकृत करना अनुमत नहीं है। खातेदारी आवासीय कालोनियों में रहने वाले लोग सामान्य सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवष हो रहे है। साथ ही जिला प्रमुख द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उनके कार्यक्षेत्र में प्रवास के दौरान ग्रामीणजन अतिआवष्यक विकास कार्यो की मांग करते है लेकिन कार्य योजना में अनुमत होने और जिला स्तरीय वार्षिेक योजना में शामिल होने की बाध्यता होने के कारण कई कार्य स्वीकृत नहीं किये जाते है। जिसके उदाहरण भी जिला प्रमुख द्वारा समिति के अध्यक्ष को दिये गयें। इस हेतु जिला प्रमुख द्वारा समिति से यह सुझाव दिये गये की राज्य वित्त अयोग एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग से लम्बे समय से आबाद कालोनियों के कार्यो की स्वीकृति जारी करने की अनुमति प्रदान की जावंे साथ ही अतिआवष्यक एवं जनोपयोगी कार्यो की स्वीकृति जारी करने लिए नियमों में संषोधन के आदेष जारी करावे। जिससे ग्रामीण विकास को ओर गति प्रदान की जा सकें एवं अधिक से अधिक जनोपयोगी कार्यो को कराया जा सके।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें कुछ विषेष प्रकरण निम्नानुसार है।
1. समस्त ग्रामवासी नाहरपुरा ने अवगत कराया कि गांव में लगभग 352 बीघा जमीन चारागाह मे है। जिसे पर आये दिन अतिक्रमण होता जा रहा है। जिस कारण जानवरो की चरने की भूमि समाप्त हो चुकी है। प्रार्थीगण ने प्रकरण में उचित जॉच करके जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
2. मूलचन्द राईका, सदस्य, राजस्थान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड ने जाजोता में उपस्वास्थ्य केन्द्र को स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. भंवर लाल गुर्जर ने भोगादीत में उपस्वास्थ्य केन्द्र माला का पट्टा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) श्री भगवती प्रसाद शर्मा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी, श्रीमती सरोज मकवाना, उपनिदेषक (कृषि), श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, सहायक अभियंता मसूदा, श्री मनोज कुमार वंदन, सहायक अभियंता भिनाय, श्री हिमांषु शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589