मदस विष्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव का स्वागत

आज दिनाक 04 मई 2022- मोहित मलहोत्रा प्रदेश महासचिव एनएसयूआई राजस्थान के नेतृत्व में महर्षि दयानन्द सरस्वति विष्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलसचिव का स्वागत सम्मान किया गया।
यह जानकारी देते हुए मोहित मल्होत्रा ने बताया की एमडीएस यूनिवर्सिटी में बहुत लंबे समय से कुलसचिव का पद रिक्त पड़ा हुआ था जिस कारण विश्विद्यालय के कई कार्य लंबे समय से लंबित पड़े हुए थे परंतु एनएसयूआई पदाधिकारी द्वारा बार बार अनुरोध पर आज राजस्थान सरकार का आभार प्रकट करते हुए नव नियुक्त रजिस्टर (कुल सचिव) ने कार्यभार संभालते हुए एनएसयूआई पदाधिकारी द्वारा कुलसचिव महोदय विशाल दवे जी का माला व साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया की जिनके द्वारा छात्र हितो को देखते हुए लंबे समय से खाली पड़े पद पर नियुक्त कर जल्द ही छात्र हितो में अटके पड़े हुए कार्य पूर्ण हो सकेंगे।
मल्होत्रा ने बताया की विशाल दवे जी पूर्व में ए.डी.एम सिटी व आबकारी अधिकारी के पद पर भी कार्यरत रहे इसी के चलते उनकी कार्यशैली को देखते हुए छात्रसंघ को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही यूनिवर्सिटी के लंबित कार्य को कुलसचिव महोदय पूर्ण कर सकेंगे।
स्वागत करने में मोहित मल्होत्रा प्रदेश महासचिव एनएसयूआई राजस्थान व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयूआई अजमेर, भगवान सिंह पूर्व यूनिवर्सिटी अध्यक्ष, रोशन गुर्जर, राजपाल झाकर, मोहमद कैफ, अंकित घारू, सत्यनारायण लखन आदि मौजूद रहे।

(मोहित मल्हौत्रा)
प्रदेष महासचिव एन.एस.यू.आई. राज.
पूर्व जिलाध्यक्ष एन.एस.यू.आई अजमेर
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

error: Content is protected !!