अजमेर 05 मई। श्री ताराचन्द हुन्दलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा संचालित श्री अमरापुरा सेवा घर की मासिक बैठक 423, खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर कोटडा में आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि होनहार बच्चों के लिए सरकारी नौकरी के काम्पिटिशन के लिए प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर ट्रेनिंग, महिलाओं के लिए सिलाई व कुकिंग का प्रशिक्षण, भामाशाओं के सहयोग से निःशुल्क प्रारम्भ किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि मासिक बैठक में वृद्वाश्रम के आवासियों की दिन चर्या की जानकारी ली गई व 2021-22 का आय व्यय खाता प्रस्तुत किया गया। प्रथम तल पर वृद्वाश्रमण व द्वितीय तल पर सेवा के अनेकों कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे, जिसमें सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारियों द्वारा बच्चों को आरएएस, आईपीएस व अनेकों सरकारी नौकरियों के काम्पिटिशन में भाग लेने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा व बैसिक कम्प्यूटर की जानकारी के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारम्भ किया जाएगा। बालिकाओं व महिलाओं के लिए सिलाई व कुकिंग के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रगति नगर कोटडा, स्थित कार्यालय व 0145-3558698 मो. 8824913577 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यहां आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे।
संस्था सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि इस निःशुल्क प्रशिक्षण सेवा के कार्य में जो शिक्षक, कम्प्यूटर टेªनर, सिलाई प्रशिक्षक व अनुभवी मानुभावों अपनी निःशुल्क सेवाएं देना चाहते है व उपकरण व प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करावाने हेतु भामाशाओं कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सियां, कुलर, सिलाई मशीन, गैस भट्टी को भी आमंत्रित किया जाता है।
बैठक में महामंत्री हरी चन्दनानी, सुनिल खानचन्दानी, गिरधर तेजवानी, जीडी वृंदानी, ओमप्रकाश हीराननदानी, रमेश टिलवानी, दिनेश मुरजानी, बृजेश गौड, डॉ भरत छबलानी, ललित लौंगानी, जशवंत गनवानी, आदि मौजूद रहे।
वृद्धाश्रम
शंकर बदलानी
सचिव
मो. 9251003143
