सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर स्वरचित काव्य प्रतियोगिता

(नगद पुरस्कार राशि 11,000/-, 7000/-, 5000/-)

अजमेर 11 मई – देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ, विदेशी, विधर्मी पदाक्रांताओं से जीवन पर्यन्त संघर्ष करते हुए अपने जीवन की आहुति देने वाले, वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयन्ती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश को प्रतिवर्ष तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अजमेर पर भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष, पृथ्वीराज चौहान स्मारक के रजत जयंती वर्ष भी है।
सम्मानित कवि गणों को विशेष आग्रह किया गया है कि अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक की रजत जयंती के अवसर पर 15 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, इसमें विभिन्न कार्यक्रमों के साथ एक कार्यक्रम देश के कवियों को समर्पित है, जिसके तहत कवियों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी, वीरता और उनके इतिहास से जुड़ी एक स्वरचित रचना लिखित व वीडियो के रूप में समिति को भेजी जानी है, वरिष्ठ और बुद्धिजीवी निर्णायकगण के निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाली रचना को क्रमशः 11,000, 7000 और 5000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही इन रचनाओं को समाविष्ट करते हुए एक पुस्तक प्रकाशित की जाएगी।
कविगणों से यह भी निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्र को समर्पित रहे अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करें व लिखित रचना (साफ्टकॉपी वर्ड की फाईल में) व विडियों (मोबाईल को हॉरिजेन्टल (आड़ा) कर विडियों बनाये) संस्था के ईमेल आईडी चतपजीअपतंरबींनींदेउंतंा/हउंपसण्बवउ व वाटसअप नं. 9414271748 पर दिनांक 20 मई, 2022 तक भेजने की अंतिम दिनांक रखी गई है।

नरेन्द्र भारद्वाज
संयोजक काव्य प्रतियोगिता
मो. 9414271748

error: Content is protected !!